Tuesday, July 1, 2025
बड़ी खबर सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या कर खुद को...

सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

-

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंगरसिया इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने रात करीब 1:30 बजे अपनी पत्नी रेनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना की जानकारी खुद रविकांत ने पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 पर कॉल करके दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे, पास ही सर्विस राइफल और आठ कारतूस बरामद हुए।

गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे

इस वारदात के दौरान रविकांत और रेनू के दो मासूम बच्चे, ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा, दूसरे कमरे में मौजूद थे। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रवि और रेनू के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

सीआरपीएफ कैंप के पास किराए पर रहते थे दंपति

रविकांत और रेनू वर्मा सिविल कॉलोनी में किराए पर रहते थे, जो सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित है। इनका मूल निवास स्थान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मिहोना में है। परिवार में दो मासूम बच्चे हैं।

13 साल से सीआरपीएफ में था तैनात

रविकांत वर्मा 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और उसके दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। पुलिस को मृतका के शरीर पर पीठ और पसली के पास गोली लगने के घाव मिले हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से यह हत्या और आत्महत्या की घटना घटी। फिलहाल, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!