बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। स्टेट और डिविजन आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया।
गोवा से भूटान जा रही थी शराब
सूत्रों के अनुसार, यह शराब गोवा से भूटान भेजी जा रही थी, लेकिन इसके लिए फर्जी परमिट तैयार किया गया था। जब्त शराब पर होलोग्राम भी नहीं था, जिससे यह साफ हो गया कि इसे अवैध रूप से तैयार कर तस्करी की जा रही थी।
चुनाव में खपाने की थी साजिश
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब आगामी चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। कंटेनर को बिलासपुर के छतौना क्षेत्र के पास रोका गया, जहां जांच के दौरान शराब पकड़ी गई। इस मामले में पंकज सिंह और जय बघेल का नाम सामने आ रहा है, जिनके लिए यह शराब लाई जा रही थी।
आबकारी विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। विभाग अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।