Advertisement Carousel

मंत्री के भाई का थप्पड़ कांड! कार चोरी की कहानी में नया ट्विस्ट, वीडियो हुआ वायरल

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई कौशल देवांगन और एक दंपति के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। मामला कार चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन कहानी में जबरदस्त मोड़ आ गया है!

दरअसल, अजय सोनी नाम के युवक पर आरोप है कि वह चोरी की नीयत से एक कार गैरेज पहुंचा, जहां उसने पहले कार की तस्वीर ली और फिर मौका मिलते ही कार की चाबी लेकर चंपत हो गया। यह पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जब यह खबर कार मालिक तक पहुंची, तो मंत्री के भाई कौशल देवांगन और कार मैकेनिक ने मिलकर अजय सोनी का ठिकाना ढूंढ निकाला। दोनों चाबी की मांग करने उसके घर पहुंचे, लेकिन वहां बातचीत इतनी गरम हो गई कि मामला थप्पड़बाजी तक पहुंच गया!

आक्रोश में मंत्री के भाई ने अजय सोनी और उसकी पत्नी को जड़ दिया थप्पड़!

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिससे सियासी हलचल भी तेज हो गई है। फिलहाल, दर्री पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे देखना होगा कि यह मामला कहां तक पहुंचता है—क्या यह केवल थप्पड़ कांड बनकर रह जाएगा, या फिर इसमें कोई नया मोड़ आएगा?

error: Content is protected !!