Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रयागराज में लगाई आस्था की डुबकी, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी रहे साथ

प्रयागराज | 13 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री, विधायकगण और उनके परिवारजन भी इस पावन अवसर पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथि सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे 5 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से संगम तट के लिए रवाना हुए। अरेल घाट पहुंचने के बाद, सभी ने मोटर बोट के जरिए त्रिवेणी संगम तक की यात्रा की। संगम तट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और पवित्र स्नान कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का भव्य प्रतीक है। यहां आकर जो दिव्य ऊर्जा मिलती है, वह शब्दों में वर्णन नहीं की जा सकती। मैं ईश्वर से छत्तीसगढ़ के विकास और जनता की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।”

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा भी उसी भक्ति और आस्था का हिस्सा रही।

error: Content is protected !!