Advertisement Carousel

नॉनवेज प्रेमियों के लिए चेतावनी! आंख में निकला जिंदा कीड़ा, डॉक्टर भी हैरान

भोपाल: भोपाल के एक 35 वर्षीय युवक की आंख में अचानक जलन और रोशनी कम होने लगी। जब उसने एम्स में जांच करवाई, तो जो सामने आया, वह किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था! डॉक्टरों ने उसकी आंख के अंदर एक 1 इंच लंबा जिंदा परजीवी कीड़ा पाया, जो रेटिना के पास मजे से घूम रहा था।

आंख में जिंदा कीड़ा! ऐसा कैसे हुआ?

डॉक्टरों के मुताबिक, युवक को ग्नाथोस्टोमा स्पिनिजेरम नामक दुर्लभ परजीवी संक्रमण हो गया था, जो कच्चे या अधपके मांस के सेवन से शरीर में प्रवेश करता है। यह परजीवी आमतौर पर पेट, त्वचा या मांसपेशियों में घूमता है, लेकिन इस बार तो यह सीधे आंख तक पहुंच गया!

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर भी रह गए दंग

भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने माइक्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए इस घुसपैठिए को बाहर निकाला। जैसे ही कीड़ा बाहर आया, सभी हैरान रह गए—वह जिंदा था और रेंग रहा था!

ऐसे करें बचाव, वरना आंखों में ‘गेस्ट’ न बुला लें!

कच्चा या अधपका मांस न खाएं – चाहे वह मटन हो, मछली या झींगा।
सीफूड के शौकीन सतर्क रहें – पूरी तरह पकाकर ही खाएं।
अगर आंखों में जलन, सूजन या धुंधलापन हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
साफ-सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि परजीवी दूषित पानी और गंदे हाथों से भी फैल सकते हैं।

ऐसा मामला दुनिया में गिनती के ही बार हुआ है!

अब तक ऐसे सिर्फ 3-4 मामले ही दुनिया में सामने आए हैं, और भोपाल का यह केस भारत के लिए दुर्लभ उदाहरणों में से एक है। डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा खतरनाक हो सकता था, लेकिन समय रहते इसका इलाज हो गया।

तो भोपाल वालों, नॉनवेज खाते वक्त ध्यान दें, कहीं स्वाद के साथ ‘सरप्राइज’ न मिल जाए!

error: Content is protected !!