Advertisement Carousel

श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन 21 से 27 फरवरी 2025 तक

बैकुंठपुर, कोरिया – धार्मिक आस्था और श्रद्धा का अनुपम संगम श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में होने जा रहा है। यह महायज्ञ 21 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक बैकुंठपुर के प्रेमबाग में आयोजित किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि कलश यात्रा का आयोजन 21 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। यह यात्रा गेज नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण, प्रेमबाग बैकुंठपुर क्षेत्र से प्रारंभ होगी।

इस आयोजन में यज्ञाचार्य आचार्य श्री विक्रम दुबे जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि यह धार्मिक अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

error: Content is protected !!