Advertisement Carousel

27 फरवरी को रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद लेंगे शपथ

रायपुर। रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद 27 फरवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। महापौर मीनल चौबे ने बताया कि वह सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ शपथ लेंगी और इसके साथ ही नगर निगम में महाकुंभ से लाए गए गंगाजल का छिड़काव कर अपने कार्यकाल की पवित्र शुरुआत करेंगी।

महापौर चौबे ने कहा, “नगर निगम हमारा कर्मक्षेत्र है। गंगाजल के छिड़काव से हम सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता के साथ जनता की सेवा का संकल्प लेंगे।”

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!