Advertisement Carousel

बिलासपुर में जबरन धर्मांतरण का मामला, महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

सुनील सिंह की कलम

बिलासपुर। शहर में जबरन धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। सिविल लाइन क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने जबरन हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हटवाकर यीशु की तस्वीर लगा दी और लगातार धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा था।

महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया। आखिरकार, तंग आकर उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस जुटी जांच में
सिविल लाइन थाना प्रभारी एस. आर. साहू के अनुसार, महिला की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की संभावना है।

error: Content is protected !!