रायपुर। रायपुर-विशाखापट्टनम भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण मुआवजे में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि तत्कालीन एसडीएम निर्भय कुमार साहू ने वास्तविक मुआवजे से अधिक राशि स्वीकृत की, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। इस मामले की जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के लिए प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाना था। लेकिन जांच में सामने आया कि निर्भय कुमार साहू ने कुछ व्यक्तियों को वास्तविक मूल्य से अधिक मुआवजा स्वीकृत कर दिया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ।
जांच में सामने आए घोटाले के प्रमाण
प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि निर्भय कुमार साहू की संलिप्तता इस घोटाले में पाई गई। मुआवजा वितरण में अनियमितताओं के ठोस सबूत मिलने के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आगे की जांच जारी रहेगी और यदि अन्य अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। सरकार इस प्रकरण में कठोर कदम उठाने के मूड में है, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोका जा सके।
