Advertisement Carousel

पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने मंगलवार को विशेष अदालत में 3841 पन्नों की चार्जशीट पेश की, जिसमें लखमा समेत अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और 12 डिस्टलर्स सहित कुल 9 अन्य व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।

ईडी की जांच में इस घोटाले से जुड़े 21 नामजद आरोपियों का खुलासा हो चुका है। आरोप है कि इस घोटाले के तहत अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया।

विशेष अदालत में हुई पेशी
ईडी ने विशेष अदालत में चार्जशीट पेश करने के साथ ही सभी आरोपियों की संलिप्तता को लेकर पुख्ता सबूत भी दिए हैं। इस मामले में पहले से ही कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, और घोटाले में करोड़ों रुपये के हेरफेर की बात सामने आई है।


ईडी ने शराब घोटाले की जांच के दौरान पाया कि यह घोटाला कई वर्षों से चल रहा था, जिसमें आबकारी विभाग, डिस्टलरी मालिकों और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब की बिक्री कर बड़ी रकम का गबन किया गया। इसमें सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।

ईडी की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि अदालत इस मामले में आगे क्या रुख अपनाती है।

error: Content is protected !!