रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में विपक्ष ने कई अहम मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने PWD बिलासपुर में AC मेंटेनेंस पर हुए खर्च, महतारी सदन के आवंटन, 67 नई शराब दुकानों की स्थापना और भारतमाला परियोजना में कथित घोटाले को लेकर CBI जांच की मांग पर तीखे सवाल उठाए।
AC मेंटेनेंस पर 2.66 लाख खर्च, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा
विधानसभा में बोलते हुए डॉ. महंत ने PWD बिलासपुर में एक AC के मेंटेनेंस पर 2.66 लाख रुपये खर्च किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि “जब नया एयर कंडीशनर 40-50 हजार में आ सकता है, तो मेंटेनेंस पर इतना बड़ा खर्च क्यों किया गया? यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है।” उन्होंने आगे कहा कि “हमें इस सवाल को उठाने से रोकने के लिए भारी दबाव बनाया गया, लेकिन हम जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं बैठ सकते।”
डॉ. महंत ने इस मुद्दे के साथ 105 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का भी जिक्र किया और सरकार से जवाब मांगा कि यह राशि किन कामों में और कैसे खर्च की गई? उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की।
महतारी सदन के आवंटन पर भेदभाव का आरोप, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
महतारी सदन को लेकर विपक्ष ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। डॉ. महंत ने कहा कि सरकार प्रदेश में 194 महतारी सदन बना रही है, लेकिन इनमें से सिर्फ 5 कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में दिए गए हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “क्या महतारी सदन केवल कुछ खास विधायकों के क्षेत्र में ही बनने चाहिए? प्रत्येक क्षेत्र की महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “सरकार की सभी योजनाओं में भेदभाव किया जा रहा है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है बल्कि जनता के साथ भी अन्याय है।”
67 नई शराब दुकानों पर हमला, ‘ढाबों को बना दिया शराब एजेंसी’
सरकार के प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने के फैसले को लेकर भी विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। डॉ. महंत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “अब ढाबों को भी शराब की एजेंसी बना दिया गया है। क्या सरकार इस तरह के रोजगार से प्रदेश का विकास करना चाहती है?”
उन्होंने आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी चरम पर है, युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं और सरकार उन्हें नशे से जोड़ने की नीति बना रही है। इससे प्रदेश की सामाजिक संरचना को गंभीर नुकसान होगा।”
भारतमाला परियोजना में 400 करोड़ के घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग
डॉ. चरणदास महंत ने भारतमाला परियोजना में 350 से 400 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का मुद्दा उठाते हुए CBI जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि “सरकार ने छत्तीसगढ़ में CBI को बुलाया है, लेकिन क्या सिर्फ पूजा-अर्चना करवाने के लिए? CBI को यहां काम भी देना चाहिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि इस परियोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसमें केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बीजेपी और अन्य दलों के नेता भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस घोटाले की शिकायत की थी। अब सरकार को बताना चाहिए कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?”
विधानसभा में गरमाई बहस, सरकार पर बढ़ा दबाव
इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा में जबरदस्त बहस हुई। कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा और निष्पक्ष जांच की मांग की। अब देखना होगा कि सरकार इन गंभीर आरोपों पर क्या सफाई देती है और क्या इन मामलों की जांच कराई जाएगी।