रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल ने बीते रविवार को “प्रभावी सार्वजनिक भाषण” (इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग) विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन विधान सभा रोड स्थित ग्वाला रेस्टोरेंट में किया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं और पेशेवरों में संवाद कला को निखारना था, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध पब्लिक स्पीकिंग कोच अमिताभ दुबे और रवि सिन्हा ने कहा कि “एक प्रभावी वक्ता बनने के लिए आत्मविश्वास, सही उच्चारण, कहानी के रूप में बात कहना, भाव-भंगिमा, बॉडी लैंग्वेज और श्रोताओं से जुड़ने की क्षमता अत्यंत आवश्यक है।” वक्ताओं ने लाइव प्रैक्टिस सेशन्स और इंटरएक्टिव एक्टिविटीज के माध्यम से प्रतिभागियों को पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियां सिखाईं।
संगोष्ठी में विभिन्न पेशेवरों, छात्रों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ मुकीम, सचिव जेसी गौरव कोटड़िया, आई.पी.पी. जेसी नरेंद्र सिन्हा, चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसी एडवोकेट संदीप तौरानी, उपाध्यक्ष जेसी डॉ. अखिलेश साहू, कोषाध्यक्ष जेसी अलख रस्तोगी, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नमन जैन, को-प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अभिजीत सिंह और जेसी प्रियांशु राजपूत उपस्थित रहे। इसके साथ ही जेसी पारस पटेल, जेसी डॉ. रामेश्वरी देवांगन, जेसी आस्था वर्मा, जेसी दीपक चौरसिया, जेसी दीपक जैन, जेसी शुभम जिंदल, जेसी विनय चंद्राकर, जेसी पीयूष चिमनानी और नरेंद्र देवांगन भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
इस अवसर पर जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ मुकीम ने कहा, “यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के आत्म-संवाद और नेतृत्व कौशल को निखारने की दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”

गौरतलब है कि जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए कार्यरत है। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को न केवल पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियों से परिचित कराया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद की। उपस्थित प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया।