बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन वे माता महामाया और माता कौशल्या की इस पावन भूमि पर पहुंचे हैं।
मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की जनता ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे, सड़क, ऊर्जा, आवास और शिक्षा के क्षेत्र में 33,700 करोड़ रुपये की सौगात दी जा रही है, जिससे प्रदेश के विकास को तेज गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से कांग्रेस सरकार को हटाने का आह्वान किया था और जनता ने उनकी गारंटी पर भरोसा जताते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता दिलाई। स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी भाजपा को भारी समर्थन मिला।
गरीबों और किसानों के लिए बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में 33,700 करोड़ रुपये की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, उनमें गरीबों के लिए घर, शिक्षा के लिए स्कूल, बेहतर सड़कें, बिजली की आपूर्ति और पाइपलाइन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धान किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया है और बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीदी की गई है, जिससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपये का लाभ मिला है। इसके अलावा, उन्होंने भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने का भी जिक्र किया और कहा कि पिछली सरकार में हुए भर्ती घोटालों की जांच करवाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष और अटल निर्माण वर्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और यह वर्ष प्रदेश का रजत जयंती वर्ष है। संयोग से यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी का भी वर्ष है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मना रही है।
आदिवासी समाज के लिए विशेष योजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने ‘धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान’ और ‘पीएम जनमन योजना’ शुरू की है, जो अति पिछड़े आदिवासी समुदायों के लिए पहली बार लाई गई योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।