सक्ति / थाना डभरा अंतर्गत ग्राम बासीन में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसे नग्न अवस्था में गांव में घुमाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम राहुल अंचल है, जो ग्राम बासीन का निवासी है। आरोपी युवकों ने उसे जातिगत आधार पर प्रताड़ित करते हुए पहले मारपीट की और फिर नग्न कर गांव में घुमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूर्या चंद्रा, गोविंद चंद्रा, बलवंत चंद्रा, चक्रधर चंद्रा, मणि चंद्रा एवं ग्राम कोटवार हेम प्रसाद चौहान शामिल हैं। सभी के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की 10 गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।