रायपुर, 16 अप्रैल |
रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और साइबर रेंज यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में महादेव एप के माध्यम से संचालित हो रहे अंतर्राज्यीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी से 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 03 पैनल ऑपरेटर भी शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब का 1, उत्तरप्रदेश का 1, बिहार का 1 और छत्तीसगढ़ के 6 आरोपी शामिल हैं। इनके कब्जे से 67 मोबाइल फोन, 08 लैपटॉप, 94 एटीएम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड, 3 चेकबुक, 4 राउटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी महादेव एप के L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 पैनलों के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी 25 से 30 लाख रुपये में पैनल खरीदकर सट्टा संचालन कर रहे थे। आरोपियों के 500 से अधिक बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन हुआ है, जिनकी जांच जारी है और खातों को फ्रीज़ कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई के तहत थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 73/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और भारतीय तार अधिनियम समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे आरोपियों पर बीएनएस की धाराएं 336, 338, 340 भी जोड़ी जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक 17 प्रकरणों में कुल 41 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उनके कब्जे से करीब 72 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया है। आरोपी Gajanand App, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Kingdombook9-com सहित दर्जनभर एप व लिंक से सट्टा चला रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन में निरीक्षक परेश पाण्डेय, आशीष यादव, मनोज नायक समेत एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।