चांपा। सोशल मीडिया के जरिए ‘रियर स्टेज’ और ‘ट्रेडिंग’ स्कीम के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले युवक को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पीयूष जायसवाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी बम्नीहडीह, चांपा के रूप में हुई है।
चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पीयूष जायसवाल सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संपर्कों के माध्यम से लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करता था। वह ‘रियर स्टेज’ और अन्य स्कीमों में पैसा लगाने पर उसे दोगुना करने का लालच देता था। इस झांसे में आकर कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये निवेश कर दिए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि रामप्रसाद यादव नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पीयूष ने उससे 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी की है। जांच के दौरान पुलिस को ऐसे अन्य पीड़ितों के भी बयान मिले हैं, जो इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है। चांपा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई और व्यक्ति इस ठगी का शिकार हुआ है तो वह आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आरोपी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जा सके।