Advertisement Carousel

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर पहुँचा, नेताओं और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि


रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर मंगलवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुँचाया गया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत झाबड़ा, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दी।

विमानतल पर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

मौके पर उपस्थित मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीद दिनेश मिरानिया के परिजनों को ढांढस बंधाया और इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ होने का विश्वास दिलाया।


error: Content is protected !!