Advertisement Carousel

ऑपरेशन सिंदूर पर छत्तीसगढ़ सिख समाज का सेना और प्रधानमंत्री को सैल्यूट, भांगड़ा और मिठाईयां बाटी


रायपुर।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को सलाम किया है। रविवार को रायपुर स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और देश की इस कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया।

समाज के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “भारतीय सेना अमर रहे” जैसे नारों के साथ ढोल-नगाड़ों पर भांगड़ा किया और मिठाइयां बांटीं। कार्यक्रम में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा, “22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले से पूरा देश आहत था। इस हमले में 26 भारतीय महिलाओं के सिंदूर उजड़ गए। लेकिन सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर भारत की गरिमा को पुनः स्थापित किया है।”

छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा, “हमारी माताओं-बहनों के साथ जो अन्याय हुआ था, उसका बदला अब शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद का सफाया कर चैन से बैठेगा।”

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

समारोह में गुरुद्वारा समितियों के पदाधिकारी, सिख समाज के प्रमुख सदस्य और बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रही। सभी ने एक स्वर में सेना और प्रधानमंत्री के निर्णयों का समर्थन करते हुए कहा कि देशहित में उठाया गया हर कदम सिख समाज के साथ है।


error: Content is protected !!