रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र के नंदनवन रोड पर एक बुजुर्ग महिला से सोने के जेवरात और नकदी लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ज्वाला बैरागी (42 वर्ष) निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, कैपिटल सिटी फेस-2, थाना विधानसभा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से लूटे गए जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये आंकी गई है।
यह घटना 27 अप्रैल की सुबह लगभग 9 बजे की है, जब पीड़िता की सास गुरुद्वारे से लौट रही थीं। इस दौरान जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा वाहन से उनके पास आया और घर छोड़ने की बात कहकर अपने वाहन में बैठा लिया। आरोपी महिला को सुनसान जगह ले गया और जबरन उसके हाथों से सोने के कंगन, कान की बाली और नगदी लूटकर फरार हो गया।
इस संबंध में पीड़िता द्वारा थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 132/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन
