राजधानी रायपुर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेवा के शौर्य के सम्मान में आयोजित की गई, जो इंदिरा गांधी चौक से कालीबाड़ी होते हुए जय स्तंभ चौक तक निकाली गई। यात्रा जैसे ही जय स्तंभ चौक पहुंची, वहां भारत माता के जयकारों से पूरा रायपुर गूंज उठा।
यात्रा के दौरान भारत माता को सलामी दी गई और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर नेताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच भारत की वीरतापूर्ण कार्रवाइयों को याद करते हुए देश के शौर्य और पराक्रम को नमन किया।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह यात्रा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रतीक तिरंगे को सम्मान देने और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की एकता और लोकतंत्र के मूल्यों के साथ खड़ी रही है।
यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए मार्च किया और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
