कोरिया। ग्राम रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर जिला प्रशासन पर नाराजगी जताई है। बीएसएनएल द्वारा लगाए गए मोबाइल टावर पिछले एक वर्ष से बंद पड़े हैं, जिससे दूरदराज के इस क्षेत्र में आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व यहां टावर लगाए गए थे, लेकिन उनमें से एक टावर कभी चालू नहीं किया गया जबकि दूसरा पिछले एक साल से बंद पड़ा है। इसके कारण क्षेत्रवासियों को मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं मिल पा रही है। बार-बार आवेदन देने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस गुस्से का इजहार करते हुए ग्रामवासियों ने 25 मई को रामगढ़ में आयोजित होने वाले सुशासन तिहार का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। ग्रामीण प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं हुआ, तो वे इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बीएसएनएल टावर तुरंत चालू करने की मांग की है।
यह मामला न केवल ग्रामीणों की आवाजाही और संचार में बाधा डाल रहा है, बल्कि विकास कार्यों में भी रुकावट पैदा कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सुशासन तभी संभव है जब बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।