Monday, May 19, 2025
बड़ी खबर ओडिशा से रायपुर लाया जा रहा था गांजा पकड़ाया,...

ओडिशा से रायपुर लाया जा रहा था गांजा पकड़ाया, 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

-



40 किलो से अधिक गांजा जब्त, बाजार मूल्य 8 लाख रुपये से अधिक, फॉरवर्ड-Backward लिंक की जांच जारी

रायपुर, 18 मई 2025

रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिले के निवासी हैं और रायपुर में गांजा की आपूर्ति करने के उद्देश्य से पहुंचे थे।

मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी

दिनांक 17 मई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध युवक वाल्टियर लाइन के पास स्थित डिविजनल स्टोर डिपो के पीछे नीम के पेड़ के पास बैठे हैं और उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। सूचना के अनुसार, पांच युवक क्रमशः नीला, काला, काला-नीला, मैरून-हरा जैसे रंग के बैग लेकर वहां मौजूद थे।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल और खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर घेराबंदी कर सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान निम्नानुसार हुई:

गिरफ्तार आरोपी:

  1. वासुदेव महानंद पिता श्रीबच्छ महानंद, उम्र 36 वर्ष
  2. राज तांडी पिता लविंद्र तांडी, उम्र 19 वर्ष
  3. रमेश तांडी पिता रवि तांडी, उम्र 29 वर्ष
  4. देवा महानंद पिता श्रीबच्छ महानंद, उम्र 31 वर्ष
  5. कपिलाश गउड़ पिता स्व. मानिक गउड़, उम्र 22 वर्ष

सभी आरोपी ओडिशा के तुलागांव नरलालोड, थाना नरला, तहसील नरला, जिला कालाहांडी के निवासी हैं।

गांजा सप्लाई के लिए रायपुर पहुंचे थे

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा निवासी सत्यभान गउड़ ने उन्हें चार बैग में गांजा भरकर रायपुर लाने को कहा था। यहां रायपुर में ‘कृष्णा’ नामक व्यक्ति को यह गांजा सौंपना था। आरोपी उसी व्यक्ति से मिलने के इंतज़ार में वाल्टियर लाइन रेलवे पटरी के पास पहुंचे थे, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया।

जप्त गांजा और केस विवरण

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 40.280 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 8,05,600 रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 450/2025, धारा 20 (बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच शुरू

पूरे प्रकरण में गांजा आपूर्ति श्रृंखला के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया, इसमें और कौन-कौन संलिप्त हैं और रायपुर में इसका वितरण किसे किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!