Advertisement Carousel

रायपुर रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर



बिना हेलमेट थे सवार, नंबर प्लेट भी नहीं थी बाइक में

रायपुर। राजधानी रायपुर में रिंग रोड पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। भाठा गांव चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही स्पोर्ट्स बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि हादसे की सूचना रात में कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवार युवक पचपेड़ी नाका की ओर से तेज गति में आ रहे थे। उसी दौरान भाठा गांव चौक के पास एक ट्रक अचानक खराब हो गया और सड़क किनारे खड़ा था। ट्रक चालक नीचे उतरकर खराबी की जांच कर ही रहा था कि बाइक पीछे से आकर तेज टक्कर मार दी।

मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। हादसे में घायल युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम धन कुमार सोनवानी, निवासी चुचरुगपुर, बलौदा बाजार है। युवक बेहोशी की हालत में है और उसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी और दोनों युवक हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे। हादसे की जांच जारी है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।


error: Content is protected !!