रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यू सर्किट हाउस रायपुर में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव रहा है। अविभाजित मध्यप्रदेश में संगठन प्रभारी के रूप में उन्होंने प्रदेश के हर कोने में काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। भारत ने जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का स्थान हासिल किया है। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक का खात्मा और अन्य बड़े बिल पारित कर देश को नए युग में प्रवेश दिलाया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर भरोसा जताते हुए भाजपा को सत्ता सौंपी। सत्ता में आने के बाद सबसे पहले पीएम आवास योजना के तहत लंबित आवेदनों को स्वीकृति दी गई। पिछली सरकार ने लगभग 18 लाख परिवारों को इस योजना से वंचित रखा था।
किसानों के हित में भी सरकार ने वादे पूरे किए। धान की खरीदी 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से 3100 रुपये क्विंटल की दर पर की गई। बकाया भुगतान भी समय पर किया गया है। भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं महिलाओं को महतारी वंदना योजना के तहत हर माह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार “संकल्प से सिद्धि अभियान” के माध्यम से प्रदेशभर में जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएगी।
