सुकमा।
शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की शहादत के बाद सुकमा जिले में पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान जारी है। बुधवार को कुकानार थाना क्षेत्र के घने जंगलों में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मौके से जवानों ने ऑटोमैटिक हथियार, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है। मुठभेड़ अब भी जारी रहने की खबर है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में सुकमा के कोंटा क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए थे। उनके शहादत के बाद पूरे जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
जवानों का हौंसला बुलंद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहीद एएसपी गिरपूंजे की शहादत से जवानों का हौंसला और भी मजबूत हुआ है। किसी भी हाल में नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। जवान सुदूर इलाकों में लगातार ऑपरेशन कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा।
नक्सली संगठन पर बड़ा प्रहार
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस ताजा मुठभेड़ से नक्सलियों के संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही कार्रवाइयों से उनके नेटवर्क को कमजोर करने में सफलता मिल रही है।
