Advertisement Carousel

ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रख कलेक्टर और एसएसपी ने किया शहर के प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण


भविष्य के ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रख रायपुर में नई सड़क और फ्लाईओवर योजनाओं पर मंथन
कलेक्टर और एसएसपी ने किया शहर के प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण

रायपुर, 28 जून 2025:
राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या और यातायात दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कलेक्टर गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उम्मेद सिंह ने शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मठपुरैना, भाटागांव, उरकुरा और एक्सप्रेस-वे सहित अन्य स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, अंडरब्रिज और ओवरब्रिज जैसी बुनियादी संरचनाओं की संभावनाएं देखी गईं। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले 4 से 5 वर्षों में रायपुर की आबादी और ट्रैफिक में भारी वृद्धि होगी, जिसे देखते हुए अभी से रणनीतिक योजनाएं बनाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई सड़कें, एक्सप्रेस वे और फ्लाईओवर की योजना तैयार की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पहले से प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एडीएम, अपर कलेक्टर सहित पुलिस, रेलवे और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!