कैशबुक अधूरी, कर्मचारी गैरहाजिर – अफसरों को सख्त चेतावनी
रायपुर, 03 जुलाई 2025।
रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने गुरुवार को आरंग क्षेत्र में स्थित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम, तहसील, जनपद, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास और कृषि विभाग के कार्यालयों में कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कई खामियाँ सामने आईं, जिस पर आयुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया।
जनपद पंचायत के 6 कर्मचारियों को लापरवाही के चलते नोटिस थमाया गया, वहीं नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को कैशबुक अधूरी मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। करीब एक माह से अनुपस्थित लेखापाल श्री विकास कुमार सिंह पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
तहसील कार्यालय में लंबित प्रकरणों पर फटकार
तहसील कार्यालय में कई नामांतरण व बंटवारा प्रकरण छह माह से अधिक समय से लंबित पाए गए। आयुक्त ने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह इन प्रकरणों की सुनवाई कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही वर्षा पंजी को तत्काल अद्यतन करने के निर्देश भी दिए गए।
ग्राम रसनी में भी निरीक्षण – स्वास्थ्य सेवाओं पर नाराज़गी
निरीक्षण के दूसरे चरण में संभागायुक्त ग्राम रसनी पहुँचे, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माणाधीन भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, मिडिल स्कूल, पंचायत भवन और एनआरएलएम सेंटर का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी सुश्री त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव नहीं कराने के कारण नोटिस थमाया गया।
कार्य संस्कृति में सुधार लाएं अधिकारी: कावरे
निरीक्षण के बाद आयुक्त श्री कावरे ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय प्रमुख अपने अधीनस्थों की नियमित निगरानी करें और जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।
