रायपुर, 8 जुलाई |
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर ‘छूत-अछूत’ की बहस ने तूल पकड़ लिया है—लेकिन इस बार यह लड़ाई सामाजिक नहीं, बल्कि पूरी तरह राजनीतिक हो गई है। मामला उस समय गरमाया जब रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के बाद बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को ‘अछूत पार्टी’ करार दे दिया। बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है।
सभा में बरसे खड़गे, बोले- मोदी सरकार बैसाखियों के सहारे चल रही है
‘जवान, किसान और संविधान’ विषय पर रायपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा,
“मोदी सरकार दो टांगों के सहारे चल रही है—एक टांग टीडीपी की है और दूसरी नीतीश कुमार की। अगर दोनों थोड़ा सा भी लात मार दें, तो मोदी जी गिर जाएंगे।”
भारी बारिश के बावजूद खड़गे की सभा में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी, जिसे कांग्रेस अपनी सफलता मान रही है।
बृजमोहन का पलटवार—‘कांग्रेस बन चुकी है अछूत पार्टी’
खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि,
“बीजेपी को किसी सहारे की ज़रूरत नहीं है। देश में सामाजिक छूत-अछूत खत्म हो चुका है, लेकिन कांग्रेस अब राजनीतिक रूप से अछूत बन चुकी है। जो भी पार्टी कांग्रेस के साथ जाती है, जनता उसे छोड़ देती है।”
कांग्रेस का हमला—बौखलाहट में दे रहे हैं ‘स्तरहीन’ बयान
बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि,
“बीजेपी नेता अब सामंतवादी सोच के साथ बोल रहे हैं। बृजमोहन जी का बयान असंवैधानिक और अपमानजनक है।”
वहीं पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेंद्र साहू ने कहा कि खड़गे की सभा की सफलता से बीजेपी नेता बौखला गए हैं।
“जब जनसमर्थन नहीं मिलता तो नेता इस तरह के स्तरहीन बयान देते हैं। जनता सब देख रही है, और यही बीजेपी की हार की वजह बनेगा।”
राजनीतिक अखाड़ा तैयार, सियासी दंगल जारी
बृजमोहन अग्रवाल के बयान ने कांग्रेस बनाम बीजेपी की जुबानी जंग को और तेज कर दिया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा प्रदेश की राजनीति में और गरमाने की पूरी संभावना है।
