Advertisement Carousel

रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग तेज, एयरपोर्ट विस्तार और कार्गो सेवा की भी मांग



सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस से पहले दर्जा देने का आग्रह

नई दिल्ली। राजधानी रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर यह मांग रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की रजत जयंती स्थापना दिवस (1 नवंबर) से पहले यह दर्जा देने का आग्रह किया।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने से न केवल राज्य की वैश्विक पहचान मजबूत होगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने और नया टर्मिनल बनाने की मांग भी की।

इसके साथ ही उन्होंने भिलाई के नंदनी एयरपोर्ट में फ्लाइंग स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा, जिससे छत्तीसगढ़ को एविएशन सेक्टर में एक नया आयाम मिल सके। सांसद ने रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो सुविधा शुरू करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

मुलाकात के दौरान रायपुर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य और एविएशन विशेषज्ञ डॉ. सुमीत सुशीलन भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नायडू ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सांसद बृजमोहन बोले— “रायपुर को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलना छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।”


error: Content is protected !!