धमतरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) छत्तीसगढ़ ने जिले में संविदा पद पर नियमविरुद्ध भर्ती के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत मधु तिवारी को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
मधु तिवारी की नियुक्ति 15वें वित्त आयोग की योजना के अंतर्गत संविदा पर की गई थी। लेकिन इस नियुक्ति को लेकर शिकायत मिली थी कि वैध प्रतीक्षा सूची के होते हुए भी चयन नियमों को दरकिनार कर तिवारी को पद पर बैठाया गया। इस पर NHM ने मामले की जांच करवाई। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद मिशन संचालक एवं आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।
इस पूरे प्रकरण की पुष्टि करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. यूएल कौशिक ने बताया, “मामले की जांच की गई थी और अनियमितता की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। अब नए पात्र अभ्यर्थियों की सूची के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।”
बर्खास्तगी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
