Advertisement Carousel

ईडी की रेड से गरमाई सियासत, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल हिरासत में


कांग्रेस का विरोध तेज, विधानसभा की कार्यवाही से विपक्ष का बहिर्गमन, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर/दुर्ग, 18 जुलाई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान ईडी ने बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। चैतन्य को दुर्ग से रायपुर लाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, जिससे मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।

कांग्रेस का प्रदर्शन, विधानसभा में हंगामा

ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के नेतृत्व में विपक्ष ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने सदन से बाहर निकलकर नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में आपात बैठक की, जिसमें भूपेश बघेल स्वयं मौजूद रहे। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

“लोकतंत्र पर हमला, विपक्ष को डराने की कोशिश” — डॉ. चरणदास महंत

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा—

आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है और ईडी ने सुबह-सुबह छापा मारा। यह सिर्फ जांच नहीं, बल्कि विपक्ष को डराने और दबाव में लाने की कोशिश है।
हमने तमनार में अडानी को पेड़ काटने की अनुमति के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाया था। उसी के बाद यह कार्रवाई होना संदेहास्पद है।
लेकिन विपक्ष एकजुट है, हम डरने वाले नहीं हैं। हमें भारत की न्यायपालिका पर भरोसा है।

ईडी दफ्तर की ओर रवाना हुए विधायक

बैठक के बाद कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी ईडी कार्यालय की ओर रवाना हुए, जहां चैतन्य बघेल को रखा गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है।



error: Content is protected !!