Advertisement Carousel

साई ड्रीम्ज सिटी में अनोखा प्रदर्शन: पोस्टर लगाया “यहाँ हम सब कॉलोनीवासी दुखी हैं”

रायपुर, 20 जुलाई। राजधानी की चर्चित हाउसिंग कॉलोनी साई ड्रीम्ज सिटी में शनिवार को रहवासियों ने बिल्डर के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी के हर गेट, पार्क, और इमारतों की दीवारों पर एक जैसे पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था — “यहाँ हम सब कॉलोनी वासी दुखी हैं।”

रहवासियों का आरोप है कि कॉलोनी में रंग-रोगन, दीवारों में सीपेज, और खराब मेंटेनेंस की समस्याएं बीते तीन वर्षों से बनी हुई हैं। इसके बावजूद बिल्डर अंकित रामनानी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायतें की गईं, पर समाधान नहीं मिला

प्रदर्शन में शामिल एक महिला रहवासी ने बताया, “हमने कई बार शिकायत की, हर बार कहा गया कि जल्दी काम शुरू होगा, लेकिन सिर्फ तारीखें दी जाती रहीं।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि लिखित और मौखिक दोनों तरीकों से समस्याओं को बिल्डर के सामने रखा गया, पर परिणाम शून्य रहा।

अब चेतावनी की बारी

इस सांकेतिक प्रदर्शन के जरिए कॉलोनीवासियों ने प्रशासन और समाज का ध्यान खींचने की कोशिश की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं मिला, तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

रहवासियों का सवाल साफ है — क्या केवल फ्लैट बेच देना ही बिल्डर की जिम्मेदारी है? उसके बाद की देखरेख और सुविधा व्यवस्था का क्या?

यह प्रदर्शन न सिर्फ एक कॉलोनी की समस्या उजागर करता है, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर की जवाबदेही और नियामक व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है।

error: Content is protected !!