बैकुंठपुर। पवित्र सावन मास के चतुर्थ सोमवार, दिनांक 4 अगस्त को देवरहा बाबा सेवा समिति प्रेमाबाग, बैकुंठपुर द्वारा भव्य सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य सुरेशानंद जी महाराज के वेद मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगा।
समिति अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन मास में प्रत्येक सोमवार को समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ, भंडारा सेवा, और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। बीते तृतीय सोमवार को भव्य कांवड़ यात्रा छुरीगढ़ के लिए निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और जलाभिषेक किया।
इसी श्रृंखला में सावन के अंतिम सोमवार को सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है, जो समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से परंपरागत रूप से किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर भक्तों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
समिति द्वारा सोशल मीडिया, पोस्टर व बैनर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इस महाभक्ति आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।