राजनांदगांव, 3 अगस्त |
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने ही बैंक ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी कर सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी उमेश गोरले को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस धोखाधड़ी में उसकी पत्नी उषा गोरले की भी मिलीभगत पाई गई, जिसे भी हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उमेश गोरले ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी ऋण और खातों से अनुचित निकासी के जरिए तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। आरोपी ने यह सारा कृत्य अपने निजी स्वार्थ के लिए अंजाम दिया।
जब्त सामग्री:
- एक हुंडई क्रेटा कार
- एक लैपटॉप
- एक मोबाइल फोन
- कई बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड
- बांड पेपर
प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को इस पूरे नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता की आशंका है।
पुलिस अधीक्षक का बयान:
“यह संगठित आर्थिक अपराध का मामला है। बैंकिंग व्यवस्था में बैठे जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा किया गया ऐसा कृत्य बेहद निंदनीय है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।”
इस घोटाले ने जिलेभर में बैंकिंग व्यवस्था की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने सभी बैंकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।