रायपुर। राजधानी रायपुर में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शंकर नगर निवासी डॉ. बालाकृष्णा ने सिविल लाइन थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि आरोपी मनोज चावला, खुशबू चावला, चेतन चावला और नैना चावला नामक एक ही परिवार के चार लोगों ने उनसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर यह मोटी रकम उधार ली थी। शुरुआत में भरोसा जीतने के बाद जब रकम वापस लौटाने का समय आया तो आरोपी बहाने बनाने लगे और अंततः पैसे लौटाने से मुकर गए।
डॉ. बालाकृष्णा की शिकायत पर पुलिस ने सभी चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।