हरिगवां गांव की घटना, चने की सब्जी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
बलरामपुर।
जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत हरिगवां गांव से एक चिंताजनक घटना सामने आई है। रविवार दोपहर घर में बनी चने की सब्जी में छिपकली गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
घटना उस वक्त हुई जब घर के मुखिया और उनके तीन बच्चों ने दोपहर का भोजन किया। भोजन के कुछ देर बाद ही सभी को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। परिजन तत्काल उन्हें इलाज के लिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। सभी का इलाज जारी है और फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, खाना बनाते समय किसी को यह पता नहीं चला कि सब्जी में छिपकली गिर गई थी। भोजन करते समय एक बच्चे को अजीब स्वाद महसूस हुआ, तब जाकर शक हुआ और जांच के बाद छिपकली का हिस्सा सब्जी में मिला।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, जो मौके पर पहुंचकर जांच कर सकती है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। संभावित रूप से खाद्य सुरक्षा टीम गांव पहुंचकर भोजन के नमूने एकत्र कर सकती है।
