दुर्ग। जेवरा चौकी क्षेत्र के समोदा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने के लिए शिवनाथ नदी में उतरा 22 वर्षीय साहिल देशमुख तेज धारा में बह गया। युवक अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे पहुंचा था, लेकिन पानी में उतरते ही गहरे बहाव में फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही 10 सदस्यीय SDRF टीम मौके पर पहुंची और डीप डाइविंग कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव और परिजनों में शोक का माहौल है।
