राजनांदगांव जिले के महोबा स्कूल में शर्मनाक मामला सामने आया है। प्रधान पाठक द्वारा छात्राओं के साथ बेड टच और अश्लील हरकतें करने, अश्लील वीडियो दिखाने की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक दोनों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्राएं लंबे समय से इन हरकतों से परेशान थीं और स्कूल जाने से इंकार कर रही थीं। परिजनों और ग्रामीणों ने दो दिन पहले इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद मामला जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) तक पहुंचा।
DEO बघेल ने ग्रामीणों और पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया। चिखली पुलिस ने भी देर रात आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महोबा स्कूल अब तक सिर्फ प्रधान पाठक और एक शिक्षक के भरोसे चल रहा था, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है।
