रायपुर। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. भारत भूषण और डॉ. आकांक्षा चिखलिकर ने 41 वर्षीय महिला के पेट से 11.4 किलो का ओवरी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल कर उनकी जिंदगी बचाई।
महिला कई महीनों से पेट फूलना, भारीपन, गैस व थकान जैसी परेशानियों से जूझ रही थीं। जांच में पूरे पेट में फैला विशाल ट्यूमर सामने आया, जो बाकी अंगों पर दबाव डाल रहा था। जटिल सर्जरी में टीम ने सावधानीपूर्वक ट्यूमर हटाया।
डॉ. भारत भूषण ने बताया कि इतने बड़े ट्यूमर के मामले दुर्लभ होते हैं और देर से पता चलते हैं, इसलिए नियमित हेल्थ चेकअप जरूरी है।
ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी स्मूथ रही और शुरुआती रिपोर्ट्स सकारात्मक हैं। मरीज ने डॉक्टरों और मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जिंदगी जीने का नया मौका मिला है।
