बीजापुर।
भैरमगढ़ के ग्राम गौराबेड़ा स्थित कृष्ण मंदिर में यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन, रास लीला, गरबा नृत्य और मटकी फोड़ जैसे सांस्कृतिक आयोजन हुए। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे और महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद कश्यप ने श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राधा कृष्ण मंदिर में शेड निर्माण की घोषणा की और पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि जिला राम राणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा, भाजपा मंत्री जागर लक्ष्मैया सहित समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
