Advertisement Carousel

राजनांदगांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 36 लाख की अवैध शराब बुलडोजर से कुचलकर नष्ट

राजनांदगांव।
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर कड़ा कदम उठाया है। जिले के सुरक्षित आरक्षित केंद्र के पीछे आयोजित विशेष कार्रवाई में पुलिस ने 8,532 बल्क लीटर अवैध शराब को बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया। जब्त शराब की कीमत करीब 36 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई में जिले के विभिन्न थानों से जब्त की गई शराब को सार्वजनिक रूप से कुचलकर नष्ट किया गया। इनमें कई लंबे समय से लंबित प्रकरणों से संबंधित बरामद शराब भी शामिल थी।

पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हाल में तस्करी व अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने साफ कहा कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में और भी तेज होगी ताकि शराब माफियाओं को कड़ा संदेश मिल सके।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को देख पुलिस की सख्ती की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन आगे भी अवैध कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह सख्त रुख अपनाएगा


error: Content is protected !!