रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 57 लाख की हेरोइन जब्त
रायपुर, 22 अगस्त।
राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 57 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य विडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिये माल की सप्लाई करते थे। इस पूरे नेटवर्क का संचालन पंजाब प्रांत का तस्कर करता था, जो मनमोहन सिंह संधू को माल उपलब्ध कराता था।
इस तरह चढ़े हत्थे
कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संधू को रंगेहाथ दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि वह अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को हेरोइन सप्लाई करता था। इसके बाद पुलिस ने एकसाथ कई ठिकानों पर दबिश देकर संधू की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल और दिव्या जैन को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू (30 वर्ष), हीरापुर
- विजय मोटवानी उर्फ अमन (23 वर्ष), हीरापुर
- दिव्या जैन (24 वर्ष), आरडीए कॉलोनी, हीरापुर
- नितिन पटेल (19 वर्ष), मूलतः रीवा (मप्र)
- जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी (25 वर्ष), हीरापुर
- भूषण शर्मा उर्फ सूरज (30 वर्ष), टाटीबंध
जब्त सामग्री
- 273.19 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)
- 5 मोबाइल फोन
- 1 दोपहिया वाहन
- कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपये
पुलिस की अब तक की उपलब्धि
पुलिस का कहना है कि अलग-अलग मामलों में अब तक कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.57 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की जा चुकी है।
इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने भाग लिया।
