बलरामपुर। शंकरगढ़ पुलिस ने आंगनबाड़ी नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। पुलिस ने आठवीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल करने वाली चार फर्जी आंगनबाड़ी सहायिकाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, परियोजना अधिकारी कुसमी ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम की टीम ने जांच कर नियुक्तियों में गड़बड़ी का खुलासा किया। जांच पूरी होने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
शंकरगढ़ पुलिस ने चारों आरोपित सहायिकाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
