रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आई है।
पुलिस के अनुसार 25 अगस्त को खमतराई क्षेत्र के रावाभाठा स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में बोरी में बंद एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और चेहरे पर कपड़ा लिपटा था। जांच में मृतक की पहचान रामा माडे (23) निवासी मलकानगिरी, ओडिशा के रूप में हुई, जो रावाभाठा स्थित आरआर इंडस्ट्रीज में मजदूरी करता था।
पड़ताल में पता चला कि रामा माडे का सोनम बंजारे नामक विवाहित महिला से अवैध संबंध था। घटना वाली रात सोनम के पति कृष्णा बंजारे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और गुस्से में आकर रामा माडे पर लकड़ी के डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कृष्णा ने पत्नी सोनम और अपने साथी रामकृष्ण बंजारे के साथ मिलकर शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से खाली प्लॉट में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी कृष्णा बंजारे, उसकी पत्नी सोनम बंजारे और सहयोगी रामकृष्ण बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त डंडा और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- कृष्णा बंजारे (44), निवासी रावाभाठा
- रामकृष्ण उर्फ राजाराम बंजारे (40), निवासी रावाभाठा
- सोनम बंजारे (30), निवासी रावाभाठा
इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना खमतराई और थाना उरला की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
