गरियाबंद। जिले के भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ 65वीं बटालियन ने सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों की भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के डंप से सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, तिरपाल और रोजमर्रा के इस्तेमाल का राशन बरामद किया। बरामद सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला को बड़ा नुकसान हुआ है। सीआरपीएफ़ ने साफ किया है कि शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए इस तरह के सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।
