जांजगीर-चांपा। बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, शराब सेवन के कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सारंगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि शराब में जहर मिलाया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का है।
