Advertisement Carousel

बीजापुर में 103 माओवादियों का आत्मसमर्पण, हिंसा की विचारधारा को छोड़ा – मुख्यधारा से जुड़ने का लिया संकल्प


बीजापुर। जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। कुल 103 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें कई बड़े माओवादी पदाधिकारी और संगठन से जुड़े सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों पर कुल 1 करोड़ 06 लाख 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


समर्पण करने वालों में डीव्हीसीएम-01, पीपीसीएम-04, एसीएम-04, प्लाटून पार्टी सदस्य-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-03, सीएनएम अध्यक्ष-04, केएएमएस अध्यक्ष-02, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-05, मिलिशिया कमांडर/डिप्टी कमांडर-05, जनताना सरकार अध्यक्ष-04, पीएलजीए सदस्य-01, सीएनएम सदस्य-12, जनताना सरकार उपाध्यक्ष-04, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष-01, जनताना सरकार सदस्य-22, मिलिशिया प्लाटून सदस्य-23, जीपीसी-02, डीएकेएमएस सदस्य-04 और भूमकाल मिलिशिया सदस्य-01 शामिल हैं।


अधिकारियों के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या में आरपीसी सदस्यों का प्रभुत्व रहा। संगठन से मोहभंग, आंतरिक मतभेद, हिंसा से निराशा और समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह ने इन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया।


सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव, लगातार हो रही मुठभेड़ों में शीर्ष नेताओं के मारे जाने और शासन की पुनर्वास नीति, विकास कार्यों, सड़क, बिजली, पानी और सामुदायिक पुलिसिंग के सकारात्मक प्रभाव से भी माओवादियों का संगठन लगातार कमजोर पड़ रहा है।

पिछले दो वर्षों का माओवादी घटनाक्रम – बीजापुर
01 जनवरी 2025 से अब तक – 421 माओवादी गिरफ्तार, 410 ने आत्मसमर्पण किया, 137 मुठभेड़ में मारे गए।


01 जनवरी 2024 से अब तक – 924 माओवादी गिरफ्तार, 599 ने आत्मसमर्पण किया, 195 मारे गए।


सरकार की ओर से आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।


error: Content is protected !!