रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित BSUP कॉलोनी में मंगलवार रात जुए की फड़ में हुए मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि महज 100 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान ताहिर हुसैन के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से जान-पहचान थी। दोनों के बीच जुए में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ, जो बढ़कर हत्या में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
