Advertisement Carousel

राजस्थान में होगा KIUG 2025 का आयोजन — 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

Business concept.


नई दिल्ली। राजस्थान इस साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) के पांचवें संस्करण की मेज़बानी करेगा। यह आयोजन 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक राज्य के सात शहरों — जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर — में होगा।


इस बार 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन इवेंट (खो-खो) में प्रतियोगिताएं होंगी। करीब 5000 से अधिक एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे।


नई स्पर्धाएँ पहली बार शामिल
पहली बार बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग, कयाकिंग और साइक्लिंग को मेडल स्पोर्ट्स में शामिल किया गया है। वहीं खो-खो को डेमोंस्ट्रेशन इवेंट के तौर पर खेला जाएगा।


खेल मंत्री मंडाविया बोले — KIUG ‘गौरव की दिशा में पहला कदम’
युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा —
“खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत के खेल मार्ग में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यह हमारे युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। राजस्थान में होने वाला यह आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत करेगा।”


23 खेलों में होगा मुकाबला
इन खेलों में होंगे मुकाबले —
तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग।


पिछले संस्करण में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चैंपियन रही
पूर्वोत्तर भारत में आयोजित पिछले संस्करण में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने समग्र खिताब जीता था, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थीं।


खेलो इंडिया योजना — प्रतिभा से उत्कृष्टता तक का सफर
खेलो इंडिया, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय योजना है, जिसके तहत अब तक देशभर में 20 संस्करण हो चुके हैं —
7 संस्करण खेलो इंडिया यूथ गेम्स
4 संस्करण यूनिवर्सिटी गेम्स
5 संस्करण विंटर गेम्स
2 संस्करण पैरा गेम्स
1 बीच गेम्स
1 वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल

error: Content is protected !!