Advertisement Carousel

नक्सलियों ने तेलंगाना में छह महीने के युद्ध विराम की अपील की, ‘जगन’ के नाम से जारी हुई विज्ञप्ति

Oplus_16908288


रायपुर/हैदराबाद।
नक्सलियों की ओर से एक बार फिर नया बयान जारी हुआ है। इस बार तेलंगाना राज्य समिति की ओर से ‘जगन’ नामक नक्सली नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से छह महीने के युद्ध विराम (Ceasefire) की अपील की है।


विज्ञप्ति में नक्सलियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ संवाद की दिशा में कदम बढ़ाने के इच्छुक हैं और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए छह महीने तक किसी भी प्रकार की हिंसात्मक कार्रवाई न करने पर विचार कर रहे हैं। संगठन ने सरकार से भी इसी अवधि में सुरक्षा अभियानों को रोकने और वार्ता की पहल करने का अनुरोध किया है।


जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ओडिशा और महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र से भी इसी तरह की विज्ञप्तियाँ सामने आ चुकी हैं, जिनमें युद्ध विराम और बातचीत की बात कही गई थी। अब तेलंगाना राज्य समिति की ओर से आया यह बयान नक्सल संगठन के अंदर किसी बड़े रणनीतिक बदलाव या पुनर्गठन की प्रक्रिया की ओर इशारा कर रहा है।


सुरक्षा एजेंसियाँ फिलहाल इस विज्ञप्ति की प्रामाणिकता और स्रोत की जांच में जुटी हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि लगातार आ रही ऐसी अपीलें इस ओर संकेत कर रही हैं कि संगठन अब हिंसा से संवाद की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश में है।

error: Content is protected !!